22 22 22 2
शायद वह दीवानी है ।
लगती जो अनजानी है ।।
दिलवर से मिलना है क्या ।
चाल बड़ी मस्तानी है ।।
इश्क़ हुआ है क्या उसको ।
आँखों में तो पानी है ।।
खोए खोए रहते हो ।
यह भी इक नादानी है ।।
शमअ पे तो परवानों को।
हँसकर जान गवानी है।।
उंगली उस पर खूब उठी ।
रिश्ता क्या जिस्मानी है ।।
चर्चा जोरों पर उसकी ।
कैसी अजब जवानी है ।।
जिस पर नज़रें उनकी हैं ।
हुस्न कोई नूरानी है ।।
दर्दो ग़म में जीते तुम ।
कुछ तो पास निशानी है ।।
जाते हो जब महफ़िल से ।
छा जाती वीरानी है ।।
कसमें खाना छोड़ो जी ।
तुमको कहाँ निभानी है ।।
चेहरा पढ़ कर कहता हूँ ।
लम्बी कोई कहानी है ।।
ज़िस्म के पिजरे से इक़ दिन।
चिड़िया तो उड़ जानी है ।।
डॉ नवीन मणि त्रिपाठी
शायद वह दीवानी है ।
लगती जो अनजानी है ।।
दिलवर से मिलना है क्या ।
चाल बड़ी मस्तानी है ।।
इश्क़ हुआ है क्या उसको ।
आँखों में तो पानी है ।।
खोए खोए रहते हो ।
यह भी इक नादानी है ।।
शमअ पे तो परवानों को।
हँसकर जान गवानी है।।
उंगली उस पर खूब उठी ।
रिश्ता क्या जिस्मानी है ।।
चर्चा जोरों पर उसकी ।
कैसी अजब जवानी है ।।
जिस पर नज़रें उनकी हैं ।
हुस्न कोई नूरानी है ।।
दर्दो ग़म में जीते तुम ।
कुछ तो पास निशानी है ।।
जाते हो जब महफ़िल से ।
छा जाती वीरानी है ।।
कसमें खाना छोड़ो जी ।
तुमको कहाँ निभानी है ।।
चेहरा पढ़ कर कहता हूँ ।
लम्बी कोई कहानी है ।।
ज़िस्म के पिजरे से इक़ दिन।
चिड़िया तो उड़ जानी है ।।
डॉ नवीन मणि त्रिपाठी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें