2122 2122 212
दुश्मनी कुछ यूँ निकाली जाएगी ।
बेसबब इज्ज़त उछाली जाएगी ।।
जब तलक जलते रहेंगे दिल यहाँ ।
आग उन पर और डाली जाएगी ।।
ख़ामुशी को तोड़ने के वास्ते ।
ये ग़ज़ल बनकर सवाली जाएगी ।।
तब रिहाई इश्क़ से मुमकिन कहाँ ।
दिल मे जब सूरत बसा ली जाएगी ।।
जिंदगी खुलकर बता अपनी रज़ा ।
तू नए सांचे में ढाली जाएगी ।।
जो है तेरा सब यहीं रह जायेगा ।
इस जमीं से रूह खाली जाएगी ।।
आ रहा है नेता कोई गांव में ।
एक नफ़रत और पाली जाएगी ।।
थालियां सब छिन गईं इस फेर में ।
मुझसे पहले उनकी थाली जाएगी ।।
-- डॉ नवीन मणि त्रिपाठी