सावधान पाकिस्तान !
निर्दोषों का लहू पुकारे , अब जबाब देना होगा ।
गीदड़ बन कर सर काटोगे, तो हिसाब देना होगा ।।
चुन चुन कर तुम खूब भेजते, आतंकी की फ़ौज यहाँ ।
बिना मौत मारे जाते हैं, तेरे विषधर रोज यहाँ ।।
घोर निराशा अंधकार में, पहुँच चुका आतंक तेरा ।
फौलादी हैं अमन इरादे , पस्त हुआ ये डंक तेरा ।।
छल दंभ द्वेष पाखण्ड ईंट की नीव बनाई है तुमने ।
झूठ राग व गहन कुटिलता को अपनाई है तुमने ।।
लादेन की मौत पे नंगा , विश्व पटल पर नाचा था ।
धूल झोकने वाले का तो निकल चुका दीवाला था ।।
फिर कसाब की फांसी पर क्यों तुमको शर्म नहीं आयी ।
तेरा भेजा आतंकी था, तेरी लाज न बच पायी ।।
अजहर दाउद व हाफिज का तू ही पालनकर्ता है ।
दिल्ली हो कंधार मुंबई, दहशत गर्द प्रणेता है ।।
अग्नि बीज बोया है तुमने अब तुमको जलना होगा ।
अंगारों पर चलने का तो स्वाद तुम्हें चखना होगा ।।
निर्दोषों का लहू पुकारे अब जबाब देना होगा ।
गीदड़ बन कर सर काटोगे , तो हिसाब करना होगा ।।
* * * * * * *
तालिबान को पाल - पोश कर , सर्प बनाने वाले हो ।
अमेरिका के निर्दोषों को तुम मरवाने वाले हो ।।
तुम पंजाबी अमन चैन के खून खराबा वाले हो ।
करगिल काली करतूतों से जान बचाकर भागे हो ।।
यहाँ मुंबई बम कांड के साजिश रचने वाले हो ।
होटल ताज जलाने वाले कितने दिल के काले हो ??
लोकतंत्र के भक्षक हो तुम संसद के हमलावर हो ।
पीठ दिखा कर जाने वाले इकहत्तर के धावक हो ।।
बेशर्मी की ताज पहन कर राज करोगे क्या अब तुम ।
विश्व समझता खूब है तुमको सीधी हो जायेगी दुम ।।
तुम दुनियां को ठगने वाले नीति भ्रष्ट नियंता हो ।
धोखेबाजी है नस नस में क्रूर सत्य के हन्ता हो ।।
राक्षस हो तुम मानवता के अब तुमको मरना होगा ।
सत्य अहिंसा की शक्ति से तिल तिल क्र जलना होगा ।।
निर्दोषों का लहू पुकारे , अब जबाब देना होगा ।
गीदड़ बन कर सर काटोगे, तो हिसाब देना होगा ।।
* * * * * *
पाक तेरे नापाक इरादों से भारत भी वाकिफ है ।
पाप तुम्हारा सर चढ़ बोले दंड मिले अब वाजिब है ।।
लोकतंत्र को डसने वाले आडम्बर क्यों करते हो ।
खोल फैक्ट्री आतंकी की चाल फरेबी चलते हो ।।
विध्वंसक है नीति तुम्हारी मानवता अपराधी हो ।
हाथ रंगा मासूम रक्त से दुनियां के संतापी हो ।।
हाय लगी है मानवता की नष्ट भ्रष्ट हो जाओगे ।
कायरता वाली करनी से अस्त सदा हो जाओगे ।।
कश्मीर है भारत का सिरमौर समझ ले आज अभी ।
देर हुई तो पायेगा रावलपिंडी खो गया कहीं ।।
हमें बलूच पंजाब प्रान्त को देश बनाना आता है ।
दुश्मन को दुश्मन की भाषा में समझाना आता है ।।
भारत के हर अपराधी को अब तुमको देना होगा ।
भारत माँ के शर्तों पर ही अब जीवन जीना होगा ।।
निर्दोषों का लहू पुकारे ,अब जबाब देना होगा ।
गीदड़ बन कर सर काटोगे, तो हिसाब देना होगा ।।
* * * * *
विश्व तुम्हारी कायरता को हैरत से अब देख रहा ।
तेरे घृणित कारनामो पर जी भर तुमको कोस रहा ।।
छ्दम युद्ध आतंक सहारे कुछ बिगाड़ न पाओगे ।
लक्ष्मण रेखा पार करोगे स्वयं भस्म हो जाओगे ।।
तेरे स्वागत की खातिर बारूद बिछाए बैठे हैं ।
बम परमाणु के निशान पर तुमको लाये बैठे हैं ।।
तेरी गीदड़ भभकी से अब कोई फर्क नहीं पड़ता ।
बातों के हो भूत नही लातों से जाती है जड़ता ।।
पलक झपकते मानचित्र से तू गायब हो जाएगा ।
तेरी करनी ले डूबेगी शांति मार्ग खो जायेगा ।।
तेरा सारा अहंकार सब यहाँ धरा रह जाएगा ।
आतंकी का राष्ट्र सदा के लिए खाक हो जायेगा ।।
एक एक लाशों का कर्जा ब्याज सहित भरना होगा ।
काश्मीर का बाकी हिस्सा भारत को देना होगा ।।
निर्दोषों का लहू पुकारे , अब जबाब देना होगा ।
गीदड़ बन कर सर काटोगे, तो हिसाब देना होगा ।।
प्रस्तुति - नवीन मणि त्रिपाठी
निर्दोषों का लहू पुकारे , अब जबाब देना होगा ।
गीदड़ बन कर सर काटोगे, तो हिसाब देना होगा ।।
चुन चुन कर तुम खूब भेजते, आतंकी की फ़ौज यहाँ ।
बिना मौत मारे जाते हैं, तेरे विषधर रोज यहाँ ।।
घोर निराशा अंधकार में, पहुँच चुका आतंक तेरा ।
फौलादी हैं अमन इरादे , पस्त हुआ ये डंक तेरा ।।
छल दंभ द्वेष पाखण्ड ईंट की नीव बनाई है तुमने ।
झूठ राग व गहन कुटिलता को अपनाई है तुमने ।।
लादेन की मौत पे नंगा , विश्व पटल पर नाचा था ।
धूल झोकने वाले का तो निकल चुका दीवाला था ।।
फिर कसाब की फांसी पर क्यों तुमको शर्म नहीं आयी ।
तेरा भेजा आतंकी था, तेरी लाज न बच पायी ।।
अजहर दाउद व हाफिज का तू ही पालनकर्ता है ।
दिल्ली हो कंधार मुंबई, दहशत गर्द प्रणेता है ।।
अग्नि बीज बोया है तुमने अब तुमको जलना होगा ।
अंगारों पर चलने का तो स्वाद तुम्हें चखना होगा ।।
निर्दोषों का लहू पुकारे अब जबाब देना होगा ।
गीदड़ बन कर सर काटोगे , तो हिसाब करना होगा ।।
* * * * * * *
तालिबान को पाल - पोश कर , सर्प बनाने वाले हो ।
अमेरिका के निर्दोषों को तुम मरवाने वाले हो ।।
तुम पंजाबी अमन चैन के खून खराबा वाले हो ।
करगिल काली करतूतों से जान बचाकर भागे हो ।।
यहाँ मुंबई बम कांड के साजिश रचने वाले हो ।
होटल ताज जलाने वाले कितने दिल के काले हो ??
लोकतंत्र के भक्षक हो तुम संसद के हमलावर हो ।
पीठ दिखा कर जाने वाले इकहत्तर के धावक हो ।।
बेशर्मी की ताज पहन कर राज करोगे क्या अब तुम ।
विश्व समझता खूब है तुमको सीधी हो जायेगी दुम ।।
तुम दुनियां को ठगने वाले नीति भ्रष्ट नियंता हो ।
धोखेबाजी है नस नस में क्रूर सत्य के हन्ता हो ।।
राक्षस हो तुम मानवता के अब तुमको मरना होगा ।
सत्य अहिंसा की शक्ति से तिल तिल क्र जलना होगा ।।
निर्दोषों का लहू पुकारे , अब जबाब देना होगा ।
गीदड़ बन कर सर काटोगे, तो हिसाब देना होगा ।।
* * * * * *
पाक तेरे नापाक इरादों से भारत भी वाकिफ है ।
पाप तुम्हारा सर चढ़ बोले दंड मिले अब वाजिब है ।।
लोकतंत्र को डसने वाले आडम्बर क्यों करते हो ।
खोल फैक्ट्री आतंकी की चाल फरेबी चलते हो ।।
विध्वंसक है नीति तुम्हारी मानवता अपराधी हो ।
हाथ रंगा मासूम रक्त से दुनियां के संतापी हो ।।
हाय लगी है मानवता की नष्ट भ्रष्ट हो जाओगे ।
कायरता वाली करनी से अस्त सदा हो जाओगे ।।
कश्मीर है भारत का सिरमौर समझ ले आज अभी ।
देर हुई तो पायेगा रावलपिंडी खो गया कहीं ।।
हमें बलूच पंजाब प्रान्त को देश बनाना आता है ।
दुश्मन को दुश्मन की भाषा में समझाना आता है ।।
भारत के हर अपराधी को अब तुमको देना होगा ।
भारत माँ के शर्तों पर ही अब जीवन जीना होगा ।।
निर्दोषों का लहू पुकारे ,अब जबाब देना होगा ।
गीदड़ बन कर सर काटोगे, तो हिसाब देना होगा ।।
* * * * *
विश्व तुम्हारी कायरता को हैरत से अब देख रहा ।
तेरे घृणित कारनामो पर जी भर तुमको कोस रहा ।।
छ्दम युद्ध आतंक सहारे कुछ बिगाड़ न पाओगे ।
लक्ष्मण रेखा पार करोगे स्वयं भस्म हो जाओगे ।।
तेरे स्वागत की खातिर बारूद बिछाए बैठे हैं ।
बम परमाणु के निशान पर तुमको लाये बैठे हैं ।।
तेरी गीदड़ भभकी से अब कोई फर्क नहीं पड़ता ।
बातों के हो भूत नही लातों से जाती है जड़ता ।।
पलक झपकते मानचित्र से तू गायब हो जाएगा ।
तेरी करनी ले डूबेगी शांति मार्ग खो जायेगा ।।
तेरा सारा अहंकार सब यहाँ धरा रह जाएगा ।
आतंकी का राष्ट्र सदा के लिए खाक हो जायेगा ।।
एक एक लाशों का कर्जा ब्याज सहित भरना होगा ।
काश्मीर का बाकी हिस्सा भारत को देना होगा ।।
निर्दोषों का लहू पुकारे , अब जबाब देना होगा ।
गीदड़ बन कर सर काटोगे, तो हिसाब देना होगा ।।
प्रस्तुति - नवीन मणि त्रिपाठी