तीखी कलम से

रविवार, 6 जनवरी 2013

आँधियों की इस हवा में, ये दिया जलता है क्यों

उसके छिप जाने से पहले, दिन यहाँ ढलता है क्यों ।
आँधियों  की इस हवा में, ये  दिया जलता है क्यों ।।

शोर  बरपा  मौत  से  है ,इस  शहर   की  जुस्तजू ।
दामिनी
 की रूह से, शिकवा- गिला  करता  है क्यों ।।

हम मुसाफिर  ,तुम मुसाफिर  ,मंजिलों की चाह  में ।
बे अदब के  कायदे  पर  ,इस तरह   चलता  है क्यों ।।

उसको  आनी एक   दिन  तुझको  बुलाने के लिए ।
रोज उसकी  फ़िक्र में, तू उम्र भर  मरता  है  क्यों ।।

नाम  चस्पा   हो  रहा   है , शहर  की   दीवार  पर।
शातिरों  के  इस झमेले  में, भला  पड़ता  है क्यों ।।

जिस्म  को  बेचीं  थी  उसने  घर  की  रोटी वास्ते ।

फिर बिकेगी तेरी महफ़िल ये तुझे लगता है क्यों ।।

30 टिप्‍पणियां:

  1. वाह!
    आपकी यह पोस्ट कल दिनांक 07-01-2013 के चर्चामंच पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह!
    आपकी यह पोस्ट कल दिनांक 07-01-2013 के चर्चामंच पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  3. जिस्म को बेची थी उसने घर की रोटी वास्ते ।
    फिर बिकेगी तेरी महफ़िल ये तुझे लगता है क्यों ।।

    बहुत उम्दा! दिल को छू गई ......... !!

    मंगलवार 08/01/2013को आपकी यह बेहतरीन पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं .... !!
    आपके सुझावों का स्वागत है .... !!
    धन्यवाद .... !!

    जवाब देंहटाएं
  4. जिस्म को बेचीं थी उसने घर की रोटी वास्ते ।
    फिर बिकेगी तेरी महफ़िल ये तुझे लगता है क्यों ।।

    वाह वाह ...क्या बात है,,,,नवीन जी बधाई,,,,

    recent post: वह सुनयना थी,

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत खुबसूरत रचना अभिवयक्ति.........

    जवाब देंहटाएं
  6. उसको आनी एक दिन तुझको बुलाने के लिए ।
    रोज उसकी फ़िक्र में, तू उम्र भर मरता है क्यों ।।

    सारे शेर लाजवाब हैं नवीन मणि जी. सुन्दर ग़ज़ल की बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. न जाने ऐसे कितने ही सवाल बिखरे पड़े हैं.. अच्छा लिखा है

    जवाब देंहटाएं
  8. अँधेरें को इसने गम्भीरता से ले लिया है।

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह...
    बहुत बढ़िया गज़ल...
    बेहद भावपूर्ण.

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  10. नाम चस्पा हो रहा है , शहर की दीवार पर।
    शातिरों के इस झमेले में, भला पड़ता है क्यों ।।
    तमाम अशआर बहुत सुन्दर हैं भाई साहब .प्रासंगिक सार्थक सन्देश लिए .आभार आपकी सद्य टिपण्णी का .

    जवाब देंहटाएं
  11. भाव पूर्ण सार्थक रचना :
    नई पोस्ट;" अहंकार "

    जवाब देंहटाएं
  12. उसको आनी एक दिन तुझको बुलाने के लिए ।
    रोज उसकी फ़िक्र में, तू उम्र भर मरता है क्यों ।।

    लाजवाब शेर कहा है आपने त्रिपाठी जी. बहुत अच्छी ग़ज़ल.

    जवाब देंहटाएं
  13. सवाल बहुत हैं ... मगर जवाब मिलते नहीं ...:(
    भावपूर्ण अभिव्यक्ति !
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  14. क्या बात है भाई साहब |
    शुभकामनाएं-
    इस बेहतरीन प्रश्नावली और-
    असरदार सोच पर ||

    जवाब देंहटाएं
  15. उसको आनी एक दिन तुझको बुलाने के लिए ।
    रोज उसकी फ़िक्र में, तू उम्र भर मरता है क्यों ...

    सच है सबक आनी है एक दिन ... पर रोज मरते हैं उसकी फ़िक्र में ...
    शायद यही जीवन है ...

    जवाब देंहटाएं
  16. दिल को छू गई रचना...........शुभकामनाएं नवीन जी

    जवाब देंहटाएं
  17. अत्यंत भावपूर्ण रचना....

    जवाब देंहटाएं
  18. हम मुसाफिर, तुम मुसाफिर, मंजिलों की चाह में।
    बे अदब के कायदे पर, इस तरह चलता है क्यों।।

    लाज़वाब सार्थक सन्देश देते हुए शेर. सुंदर प्रस्तुति दिल को छूती है.

    बधाई नवीन जी.

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत ही भावपूर्ण प्रस्तुति,नाम चस्पा हो रहा है , शहर की दीवार पर।
    शातिरों के इस झमेले में, भला पड़ता है क्यों ।।

    जिस्म को बेचीं थी उसने घर की रोटी वास्ते ।
    फिर बिकेगी तेरी महफ़िल ये तुझे लगता है क्यों ।।

    जवाब देंहटाएं
  20. भावपूर्ण अभिव्यक्ति ,सार्थक पोस्ट ......

    जवाब देंहटाएं
  21. दिया जलता रहे, बावजूद आँधियों के!

    --
    थर्टीन रेज़ोल्युशंस

    जवाब देंहटाएं
  22. मुसाफिर का काम है चलते जाना, चाहे फिर आंधी हो या तूफान !!

    पोस्ट
    Gift- Every Second of My life.

    जवाब देंहटाएं