तीखी कलम से

सोमवार, 18 मार्च 2013

गीत

         गीत 
                                               - नवीन मणि त्रिपाठी 


गीत सजे निकले जुबान से ,
मधुमय होठ तुम्हारा है ।
एहसासों  से शब्द थिरकते ,
अरमानों की धारा है ।
मैं तो लुटा दूं जीवन अपना
देश प्रेम की चौखट पर ।
बलिदानों को तुम समझोगे ,
क्या एतबार तुम्हारा है ?


मृत्यु वरण करते किसान हैं ,
भारत तेरी माटी पर ।
भ्रष्ट तंत्र का नव विधान है ।
मानवता की छाती पर ।
बीच सड़क पर चीर खीचते
इक अबला की भारत में ।
फिर भी मौन बने रहते हो ,
ये अपराध तुम्हारा है ॥
बलिदानों को क्या समझोगे
क्या ऐतबार तुम्हारा है ॥


अस्मत बिकती रोज यहाँ है
इज्जत की गलियारों में ।
लग जाते जीवन के मोल हैं
घोटालों के पालों में ।
आह निकलती है गरीब की
मौत की जिम्मेदारी लो ।
सारी दवा बेच खाते हो
कैसा पाप तुम्हारा है !!
बलिदानों को तुम समझोगे ,
क्या एतबार तुम्हारा है ?

बृद्ध जनों की मर्यादा का
होता है उपहास यहाँ ।
आम आदमी के लुटने का
पाओगे आभास यहाँ ।
माँ के पेट में रोती कन्या
टूटी जीवन की आशा ।
नारी के सम्मान का झंडा ??
क्या ये राज तुम्हारा है ??
बलिदानों को तुम समझोगे ,
क्या एतबार तुम्हारा है ?






















11 टिप्‍पणियां:

  1. वाह...
    बहुत अच्छी रचना...
    बृद्ध जनों की मर्यादा का
    होता है उपहास यहाँ ।
    आम आदमी के लुटने का
    पाओगे आभास यहाँ ।

    बेहद सार्थक...
    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. लघु नियन्ताओं को चेताती पंक्तियाँ

    जवाब देंहटाएं
  3. अस्मत बिकती रोज यहाँ है
    इज्जत की गलियारों में ।
    लग जाते जीवन के मोल हैं
    घोटालों के पालों में ...

    आह सी निकलती है दिल से .. एक टीस उठती है आज देश के हालात देख के ...
    सार्थक अभिव्यक्ति है नवीन जी ...

    जवाब देंहटाएं
  4. देश के वर्तमान परिदृश्य पर सार्थक रचना त्रिपाठी जी ,
    साभार......

    जवाब देंहटाएं
  5. भ्रष्ट तंत्र का नव विधान है ।
    मानवता की छाती पर ।
    बीच सड़क पर चीर खीचते
    इक अबला की भारत में ।

    मार्मिक ....!!

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुंदर बेह्तरीन शानदार प्रस्तुति नवीन जी हार्दिक बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  7. bahut sundar abhivektti. samay mile to aaiyegaa meri post http://santam sukhaya.blogspot.com par aapakaa swagat hai.

    जवाब देंहटाएं