1222 1222 122
तेरे आने से आये दिन सुहाने ।
हैं लौटे फिर वही गुजरे ज़माने ।।
भरा अब तक नही है दिल हमारा ।
चले आया करो करके बहाने ।।
हमारे फख्र की ये इन्तिहा है ।
वो आये आज हमको आजमाने ।।
बड़ी शिद्दत से तुझको पढ़ रहा था ।
हवाएं फिर लगीं पन्ने उड़ाने ।।
शिकायत दर्ज की जब दिल में हमने ।
अदाएँ तब लगीं पर्दा हटाने ।।
नज़र से लूट लेना चाहते हैं ।
हैं मिलते लोग अब कितने सयाने ।।
न चर्चा कर यहाँ अपनी वफ़ा का ।
अभी तक घाव जिन्दा हैं पुराने ।।
गवाही आँख उनकी दे रही है ।
वो आए हैं फ़क़त रस्में निभाने ।।
जरा सी सच बयानी हो गयी तो ।
ज़माना आ गया मुझको झुकाने ।।
नसीहत दे रही है मुफ़लिसी भी ।
लगे हैं यार सब आँखे चुराने ।।
---नवीन मणि त्रिपाठी
मौलिक अप्रकाशित
तेरे आने से आये दिन सुहाने ।
हैं लौटे फिर वही गुजरे ज़माने ।।
भरा अब तक नही है दिल हमारा ।
चले आया करो करके बहाने ।।
हमारे फख्र की ये इन्तिहा है ।
वो आये आज हमको आजमाने ।।
बड़ी शिद्दत से तुझको पढ़ रहा था ।
हवाएं फिर लगीं पन्ने उड़ाने ।।
शिकायत दर्ज की जब दिल में हमने ।
अदाएँ तब लगीं पर्दा हटाने ।।
नज़र से लूट लेना चाहते हैं ।
हैं मिलते लोग अब कितने सयाने ।।
न चर्चा कर यहाँ अपनी वफ़ा का ।
अभी तक घाव जिन्दा हैं पुराने ।।
गवाही आँख उनकी दे रही है ।
वो आए हैं फ़क़त रस्में निभाने ।।
जरा सी सच बयानी हो गयी तो ।
ज़माना आ गया मुझको झुकाने ।।
नसीहत दे रही है मुफ़लिसी भी ।
लगे हैं यार सब आँखे चुराने ।।
---नवीन मणि त्रिपाठी
मौलिक अप्रकाशित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें