तीखी कलम से

शनिवार, 11 फ़रवरी 2012

नुक्ता चीं की भी सही तहजीब होनी चाहिए ।।

दिल की  जज्बातें बयां तरतीब होनी  चाहिए ।
नुक्ता चीं  की भी सही तहजीब  होनी चाहिए ।।

हर तरफ तो धुंध है ,छाया   हुआ  कुहरा घना ।
कातिलों की  बस्तियां  करीब   होनी चाहिए ।।

शायरों के शेर  को  करते हैं वो  अक्सर  फ़ना ।
बच  के  आये  शायरी,  नसीब   होनी  चाहिए ।।

क्यों सहादत माँगते हो उनके रुतबे की  भला ।
उनकी हिम्मते जमीर तो गरीब होनी चाहिए ।।

वह कहानी इश्क की, लिखता  रहा  वर्षों  से है ।  
ये   कहानी   भी   बड़ी , अजीब  होनी  चाहिए ।।

गर  मुहब्बत   है जरूरी, अपनी ही बेगम  भली ।
शर्त   ये   बेगम   मेरी,   हबीब   होनी   चाहिए ।। 

हर  कलम तारीफ लिखती जा रही  इस दौर में । 
वह   कलम   मेरे   लिए   रकीब   होनी  चाहिए।।

                                    नवीन  

39 टिप्‍पणियां:

  1. baat sach kahdee aapne
    kaise naa taareef karoon uskee
    phir bhee jhooth maanoge agar
    to mere bas main nahee

    जवाब देंहटाएं
  2. (1) दिल की जज्बातें बयां तरतीब होनी चाहिए ।
    नुक्ता चीं करने की भी तहजीब होनी चाहिए ।।
    (२) हर कलम तारीफ लिखती जा रही इस दौर में ।
    वह कलम मेरे लिए रकीब होनी चाहिए।।
    उलझन बड़ी है.... !!
    (१) तहजीब सिखाने की तारीफ करूँ.... !!
    "या"
    (२) अपनी आलोचना सुनने की हिम्मत की दाद दूँ.... !!

    जवाब देंहटाएं
  3. हर तरफ तो धुंध है ,छाया हुआ कुहरा घना ।
    कातिलों की बस्तियां करीब होनी चाहिए ।।
    उम्दा ग़ज़ल। समय के हालात की सच्ची तस्वीर।

    जवाब देंहटाएं
  4. वह कहानी इश्क की, लिखता रहा वर्षों से है ।
    ये कहानी भी बड़ी , अजीब होनी चाहिए ।।

    कहने का क्या अंदाज़ है..!!
    बहुत खूबसूरत ग़ज़ल।

    जवाब देंहटाएं
  5. 'नसीब होनी चाहिए'
    वाह ! ! खुबसूरत अंदाज़.

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहतरीन प्रस्तुति है । मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह!!!!

    बेहतरीन गज़ल..
    हर शेर लाजवाब..
    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  8. सही है, आलोचना का भी एक कायदा है, एक कोड ऑफ कंडक्ट है- "नुक्ता चीं की भी सही तहजीब होनी चाहिए"। बढ़िया शेर कहे हैं आपने!

    जवाब देंहटाएं
  9. एकदम दोहों जैसे। सरस,अनुभवजन्य और बोधगम्य भी।

    जवाब देंहटाएं
  10. गर मुहब्बत है जरूरी, अपनी ही बेगम भली ।
    शर्त ये बेगम मेरी, हबीब होनी चाहिए ।।

    वाह वाह जी क्या तड़का लगाया है. और भी शेर काबिले तारीफ़ हैं.

    बधाई इस सुंदर प्रस्तुति के लिये.

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत बेहतरीन !
    हर पंक्तियाँ लाजबाब !
    आभार !

    जवाब देंहटाएं
  12. क्यों सहादत माँगते हो उनके रुतबे की भला ।
    उनकी हिम्मते जमीर तो गरीब होनी चाहिए ।।
    waah

    जवाब देंहटाएं
  13. वह कहानी इश्क की, लिखता रहा वर्षों से है ।
    ये कहानी भी बड़ी , अजीब होनी चाहिए ।।

    आपकी तीखी कलम ने बेहतर अभिव्यक्ति की है ....! एक - एक शब्द भावपूर्ण है ....प्रभावपूर्ण है ..!

    जवाब देंहटाएं
  14. अंदाज़ भी अच्छा है,अच्छी है क़लम भी.
    तारीफ मियां आपकी कर देते हैं हम भी.

    जवाब देंहटाएं
  15. नुक्ता चीं की तहज़ीब हो न हो, शायरी के कातिल बहुत मिल जाएंगे:)

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत खूब नवीन जी,बहुत अच्छी प्रस्तुति,बेहतरीन सुंदर रचना,...

    MY NEW POST ...कामयाबी...

    जवाब देंहटाएं
  17. sabhi chizo ki tahzeeb hona chaiye, usse se hamari respect hoti hai..

    जवाब देंहटाएं
  18. बेहतरीन रचना..,खूबसूरत प्रस्तुति

    आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
    एक ब्लॉग सबका

    आज का आगरा

    जवाब देंहटाएं
  19. हर पंक्ति सटीक और अर्थपूर्ण..... सीधे स्पष्ट विचार .....

    जवाब देंहटाएं
  20. हर कलम तारीफ लिखती जा रही इस दौर में ।
    वह कलम मेरे लिए रकीब होनी चाहिए।।
    दिलकश अंदाज़ बहुत सुन्दर ग़ज़ल .

    जवाब देंहटाएं
  21. नवीन जी आपकी यह रचना बहुत ही पसंद आई....
    आपको हृदय से बधाई.....
    नेता- कुत्ता और वेश्या (भाग-2)

    जवाब देंहटाएं
  22. हर तरफ तो धुंध है ,छाया हुआ कुहरा घना ।
    कातिलों की बस्तियां करीब होनी चाहिए ।।
    Bahut Khoob.

    जवाब देंहटाएं
  23. गर मुहब्बत है जरूरी, अपनी ही बेगम भली ।
    शर्त ये बेगम मेरी, हबीब होनी चाहिए ।।

    वाह!
    नवीन जी आपकी शायरी है जबरदस्त
    आपके हर शेर की तारीफ़ होनी चाहिये.

    मेरे ब्लॉग पर आपके आने का बहुत बहुत आभार जी.

    जवाब देंहटाएं
  24. वह कहानी इश्क की, लिखता रहा वर्षों से है ।
    ये कहानी भी बड़ी , अजीब होनी चाहिए ।।
    .............बहुत खूब!!

    बेहतरीन सुन्दर ग़ज़ल !!

    जवाब देंहटाएं
  25. वाह
    बहूत हि बढीया
    बेहतरीन गजल है :-)

    जवाब देंहटाएं
  26. हर तरफ तो धुंध है ,छाया हुआ कुहरा घना ।
    कातिलों की बस्तियां करीब होनी चाहिए ।।

    हर शेर सामाजिक सरोकार लिए ... बहुत ही लाजवाब गज़ल है ... सोचने को विवश करती है ...

    जवाब देंहटाएं
  27. वाह.... हरेक शेर काबिल-ए-तारीफ़ है....
    साभार
    शालिनी

    जवाब देंहटाएं