तीखी कलम से

रविवार, 15 मार्च 2020

ग़ज़ल

221 1221 1221 122

दरिया में उतर आए मियां जुल्म के डर से ।
पानी न गुज़र जाए कहीं आपके सर से ।।

लगता है मेरे गांव में जुमलों का असर है ।।
भटके मिले कुछ लोग शराफ़त की डगर से ।।

कातिल हुई है भीड़ यहां मुद्दतों के बाद ।
निकलो न अकेले ही कहीं रात में घर से ।।

खामोशियों के साथ सहा दर्दे सितम जो ।
गिर जाएगा वो शख्स ज़माने की नज़र से ।।

ता उम्र  मुसीबत से लड़ा आदमी  है जो ।
तौला उसे ही जायेगा दुनिया में गुहर से ।।

हर शय का जहाँ आखिरी अंजाम क़ज़ा है ।
जीना है अगर  जी तू वहाँ अपने हुनर से ।।

इन घोसलों पे किसकी नजर लग चुकी है अब ।
पूछा है परिंदों ने यही राज़ शजर से ।।

रोये वही हैं लोग मेरे हाल पे साकी ।
मतलब नहीं था जिनको मेरी खोज खबर से ।।

जब से गयी है लौट के आई नहीं है वो ।
क्या कह दिया साहिल ने मुहब्बत में लहर से ।।

          - नवीन मणि त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें