तीखी कलम से

रविवार, 15 मार्च 2020

झुकी बाद मुद्दत के उनकी नज़र है

***इस्लाह ए सुख़न से हासिल ग़ज़ल***

122 122 122 122

न  जाने  किधर  जा  रही  ये डगर है ।
सुना है  मुहब्बत का  लम्बा सफ़र है ।।

तेरी  चाहतों  का  हुआ  ये  असर  है ।
झुकी  बाद  मुद्दत  के  उनकी नज़र है ।।

नहीं  यूँ  ही  दीवाने  आए  हरम तक ।
इशारा   तेरा  भी  हुआ  मुख़्तसर  है ।।

यहाँ राज़े दिल मत सुनाओ किसी को ।
ज़माना  कहाँ  रह  गया  मोतबर  है ।।

है साहिल से मिलने का उसका इरादा ।
उठी  जो  समंदर  में  ऊंची  लहर  है ।।

है मक़तल सा मंजर हटी जब से चिलमन ।
बड़ी    क़ातिलाना  तुम्हारी  नज़र  है ।।

बतातीं  हैं बिस्तर की ये सिलवटें अब ।
तुम्हें  नींद आती  नहीं  रात  भर  है ।।

वहीं   बैठती   है  वो   रंगीन   तितली ।
गुलों  के   लबों   पर  तबस्सुम जिधर है ।।

सुना हुस्न  वालों  के ख़ामोश लब हैं ।
लिपिस्टिक की रंगत का जाने का डर है ।।

ये कोशिश  है मेरी उसे  भूल जाऊं ।
मगर  याद आता  वो शामो सहर है ।।

तमन्ना  थी  जिसको  बसा  लूं मैं दिल मे ।
मेरी   आरजू   से   वही   बेख़बर  है ।।

मुलाक़ात   जाइज़  कहेगी  ये  दुनिया ।
तेरे  ही  गली   से   मेरी    रहगुज़र  है ।।

मुख़्तसर - छोटा 
मोतबर - विश्वसनीय
मक़तल - कत्ल का स्थान
तबस्सुम - मुस्कुराहट
सहर - सुबह
रहगुज़र - रास्ता
         - नवीन मणि त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें