*221 1221 1221 122
-------------
सबसे न बताओ के परेशान यही है ।
शायर हूँ यकीनन मेरी पहचान यही है ।।
यूँ ही न् गले मिल तू जरा सोच समझ ले ।
इस शह्र के हालात पे फरमान यही है ।।
कहने लगी है आज से मुझकोभी सरेआम ।
ठहरा है जो मुद्दत से वो मेहमान यही है ।।
बर्बाद गुलिस्तां को सितम गर ने किया जब।
लोगो ने कहा प्यार का तूफ़ान यही है ।।
अक्सर ही नकाबों में छुपाते हैं ये चेहरा ।
बैठा जो तेरे हुस्न पे दरबान यही है ।।
लाती हैं हवाएं मेरे महबूब की खुशबू ।
शायद मेरी तक़दीर में बागान यही है।।
ठहरो किसी दीवाने को मुजरिम न् बनाओ ।
मिलता जो मुहब्बत वो इंसान यही है ।।
-- नवीन मणि त्रिपाठी
-------------
सबसे न बताओ के परेशान यही है ।
शायर हूँ यकीनन मेरी पहचान यही है ।।
यूँ ही न् गले मिल तू जरा सोच समझ ले ।
इस शह्र के हालात पे फरमान यही है ।।
कहने लगी है आज से मुझकोभी सरेआम ।
ठहरा है जो मुद्दत से वो मेहमान यही है ।।
बर्बाद गुलिस्तां को सितम गर ने किया जब।
लोगो ने कहा प्यार का तूफ़ान यही है ।।
अक्सर ही नकाबों में छुपाते हैं ये चेहरा ।
बैठा जो तेरे हुस्न पे दरबान यही है ।।
लाती हैं हवाएं मेरे महबूब की खुशबू ।
शायद मेरी तक़दीर में बागान यही है।।
ठहरो किसी दीवाने को मुजरिम न् बनाओ ।
मिलता जो मुहब्बत वो इंसान यही है ।।
-- नवीन मणि त्रिपाठी