तीखी कलम से

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
जी हाँ मैं आयुध निर्माणी कानपुर रक्षा मंत्रालय में तकनीकी सेवार्थ कार्यरत हूँ| मूल रूप से मैं ग्राम पैकोलिया थाना, जनपद बस्ती उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ| मेरी पूजनीया माता जी श्रीमती शारदा त्रिपाठी और पूजनीय पिता जी श्री वेद मणि त्रिपाठी सरकारी प्रतिष्ठान में कार्यरत हैं| उनका पूर्ण स्नेह व आशीर्वाद मुझे प्राप्त है|मेरे परिवार में साहित्य सृजन का कार्य पीढ़ियों से होता आ रहा है| बाबा जी स्वर्गीय श्री रामदास त्रिपाठी छंद, दोहा, कवित्त के श्रेष्ठ रचनाकार रहे हैं| ९० वर्ष की अवस्था में भी उन्होंने कई परिष्कृत रचनाएँ समाज को प्रदान की हैं| चाचा जी श्री योगेन्द्र मणि त्रिपाठी एक ख्यातिप्राप्त रचनाकार हैं| उनके छंद गीत मुक्तक व लेख में भावनाओं की अद्भुद अंतरंगता का बोध होता है| पिता जी भी एक शिक्षक होने के साथ साथ चर्चित रचनाकार हैं| माता जी को भी एक कवित्री के रूप में देखता आ रहा हूँ| पूरा परिवार हिन्दी साहित्य से जुड़ा हुआ है|इसी परिवार का एक छोटा सा पौधा हूँ| व्यंग, मुक्तक, छंद, गीत-ग़ज़ल व कहानियां लिखता हूँ| कुछ पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होता रहता हूँ| कवि सम्मेलन के अतिरिक्त काव्य व सहित्यिक मंचों पर अपने जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों को आप तक पहँचाने का प्रयास करता रहा हूँ| आपके स्नेह, प्यार का प्रबल आकांक्षी हूँ| विश्वास है आपका प्यार मुझे अवश्य मिलेगा| -नवीन

शनिवार, 10 सितंबर 2016

सम सामयिक दोहे

बलात्कार पर कर रहे मोदी  बिल  को पेश ।
दलित नही महिला अगर होगा हल्का केस ।।

ब्लात्कार में  भेद  कर   तोड़ा   है  विश्वास ।
अच्छे दिन अब लद गए टूटी सबकी आस ।।

कितना सस्ता ढूढ़ता  कुर्सी का  वह  मन्त्र ।
मोबाइल के दाम में  बिक जाता जनतन्त्र ।।

सड़को पर  इज्जत  लुटे मथुरा  भी  हैरान ।
न्याय   बदायूं  मांगता  सब  उनके  शैतान ।।

नए  सुशासन  दौर  में  जनता  है गमगीन ।
सौगातों   में   ला   रहे   वही  सहाबुद्दीन ।।

छूटा  गुंडा  जेल से  जिसका  था  अनुमान ।
जंगल राजा दे गया चिर परिचित फरमान ।।

न्याय पालिका मौन है , मौन  हुई सरकार ।
अपराधी   बेख़ौफ़  सब  कैसा   भ्र्ष्टाचार ।।

झाड़ू का विश्वास  क्या  गन्दा इसका कृत्य ।
व्यभिचारी को छोड़कर स्वजन बहारे नित्य ।।

काम वासना शत्रु सम वैरी सकल समाज ।
जो इनसे उन्मुक्त हो पावे  जग  का ताज ।।

नेह लुटाना  विष हुआ जाति पाति के देश ।
आरक्षण  के  नाम  पर  नेता  बदले  भेष ।।

            -- नवीन मणि त्रिपाठी

2 टिप्‍पणियां: