हरी रंगत गुलाबी सुर्खरूं चेहरा मचल जाए ।
मेरी महफ़िल में आ जाओ मिरा रुतबा बदल जाए ।।
नजाकत से भरी नजरों से छलके जाम है तेरे ।
अंधेरी रात किस्मत में जरा सूरज निकल जाए ।।
बड़ी मासूमियत से कत्ल करने का हुनर तुझमे ।
मेरे कातिल चला शमसीर तेरा दिल बहल जाए ।।
हमारी हर कलम तो सिर्फ तेरी जीत लिखती है ।
तेरी जुल्फों के साये में चलो लिक्खी गजल जाए ।।
खुदा महफूज रक्खे उन रकीबों के नजारों से ।
कहीं ये वक्त से पहले न तेरा हुस्न ढल जाए ।।
बड़ी उम्मीद से आता तेरी दहलीज पर अक्सर ।
है परवाने का ये मकसद शमा के साथ जल जाए ।।
--नवीन मणि त्रिपाठी
मेरी महफ़िल में आ जाओ मिरा रुतबा बदल जाए ।।
नजाकत से भरी नजरों से छलके जाम है तेरे ।
अंधेरी रात किस्मत में जरा सूरज निकल जाए ।।
बड़ी मासूमियत से कत्ल करने का हुनर तुझमे ।
मेरे कातिल चला शमसीर तेरा दिल बहल जाए ।।
हमारी हर कलम तो सिर्फ तेरी जीत लिखती है ।
तेरी जुल्फों के साये में चलो लिक्खी गजल जाए ।।
खुदा महफूज रक्खे उन रकीबों के नजारों से ।
कहीं ये वक्त से पहले न तेरा हुस्न ढल जाए ।।
बड़ी उम्मीद से आता तेरी दहलीज पर अक्सर ।
है परवाने का ये मकसद शमा के साथ जल जाए ।।
--नवीन मणि त्रिपाठी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें