ग़ज़ल
रोज घूस का जहर धकाधक घूँट रहे हैं ।
गांधी तेरा देश चिकित्सक लूट रहे हैं ।।
परिणामो की बात करोगे क्या तुम हमसे ।
दौलत पाकर यहाँ परीक्षक टूट रहे हैं ।।
अखबारों में उसकी अक्सर चर्चा होगी ।
खिला पिला के रखो समीक्षक फूट रहे हैं।।
पुलिस हुई बेईमान सम्भल के चलना भाई।
बिना रुपइया खूब अधीक्षक कूट रहे हैं ।।
कौन मिलावट रोक सकेगा मोदी बाबा ।
जेब सूंघ कर यहां निरीक्षक ढूढ़ रहे हैं।।
घोटालो पर रोक बनी बकवास है कोरी।
अम्मा के संग सभी अभी तक छूट रहे हैं ।।
नवीन मणि त्रिपाठी
रोज घूस का जहर धकाधक घूँट रहे हैं ।
गांधी तेरा देश चिकित्सक लूट रहे हैं ।।
परिणामो की बात करोगे क्या तुम हमसे ।
दौलत पाकर यहाँ परीक्षक टूट रहे हैं ।।
अखबारों में उसकी अक्सर चर्चा होगी ।
खिला पिला के रखो समीक्षक फूट रहे हैं।।
पुलिस हुई बेईमान सम्भल के चलना भाई।
बिना रुपइया खूब अधीक्षक कूट रहे हैं ।।
कौन मिलावट रोक सकेगा मोदी बाबा ।
जेब सूंघ कर यहां निरीक्षक ढूढ़ रहे हैं।।
घोटालो पर रोक बनी बकवास है कोरी।
अम्मा के संग सभी अभी तक छूट रहे हैं ।।
नवीन मणि त्रिपाठी
नवीन जी बहुत बढ़िया ..
जवाब देंहटाएंनवीन जी बहुत बढ़िया ..
जवाब देंहटाएं