------***ग़ज़ल***------
मेरी जागीर ना तुम हो नहीं कुछ हक मेरा चलता ।
मेरी जागीर ना तुम हो नहीं कुछ हक मेरा चलता ।
हुई थी आँख मेरी नम मैं खत में और क्या लिखता ।।
जुल्फ़ की हर अदाएं भी बोल जाती है ये अक्सर ।
पड़ेंगी दौलते ये कम मुझे तू बे वफ़ा लगता ।।
मिल्कियत है उसे हासिल कद्र से जो था न वाकिफ ।
जमी बंजर वही बेदम नहीं है हल जहाँ चलता ।।
मैं बादल हूँ वही जिसमें बरसने की तमन्ना है ।
नसीबों में नहीं मौसम यहाँ सावन बुरा मिलता।।
मुकद्दर में मिलन का वक्त जब कर दे मुकर्रर वो ।
है बनती शब् भी है शबनम नहीं सूरज उगा करता ।।
ढलेगी उम्र भी तेरी ढलेंगे मैकदे भी अब ।
सनम तेरा सितम ता उम्र तक कैसे यहाँ चलता ।।
तुम्हारी बज़्मे महफ़िल में गजल गाता रहा है वो ।
तेरी पायल की झनकारे उसे अब सुर नया मिलता।।
नवीन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें