22 22 22 22 22 2
रंग बदलते रुख़सारों से क्या लेना ।
रोज मुकरते किरदारों से क्या लेना ।।
गंगा को मैली करती हैं सरकारें ।
मुल्क में फैले मक्कारों से क्या लेना ।।
ख़ूब कफ़स का जीवन जिसको भाया है ।
उस पंछी को अधिकारों से क्या लेना ।।
जंतर मंतर पर बैठा वह अनसन में ।
राजा को अब लाचारों से क्या लेना ।।
टूट चुका है उसका अंतर मन जब से ।
जग में दिखते मनुहारों से क्या लेना ।।
फुटपाथों पर जिस्म बिक रहा खबरों में ।
उसको छपते अखबारों से क्या लेना ।।
काम न् आए नेता जो भी मौके पर ।
हमको उसके आभारों से क्या लेना ।।
दफ़्न हुए भौरे पंखुड़ियों में फंस कर ।
फूलों को इन बेचारों से क्या लेना ।।
परिणामों पर खूब हुई चर्चा देखो ।
इस चर्चा पर गद्दारों से क्या लेना ।।
सच को ही मै सच कहता हूं महफ़िल में ।
कान लगे इन दीवारों से क्या लेना ।।
हो न् सका जो बाप का वो जनता का कब ।
राजनीति के खुद्दारों से क्या लेना ।।
-- नवीन मणि त्रिपाठी
रंग बदलते रुख़सारों से क्या लेना ।
रोज मुकरते किरदारों से क्या लेना ।।
गंगा को मैली करती हैं सरकारें ।
मुल्क में फैले मक्कारों से क्या लेना ।।
ख़ूब कफ़स का जीवन जिसको भाया है ।
उस पंछी को अधिकारों से क्या लेना ।।
जंतर मंतर पर बैठा वह अनसन में ।
राजा को अब लाचारों से क्या लेना ।।
टूट चुका है उसका अंतर मन जब से ।
जग में दिखते मनुहारों से क्या लेना ।।
फुटपाथों पर जिस्म बिक रहा खबरों में ।
उसको छपते अखबारों से क्या लेना ।।
काम न् आए नेता जो भी मौके पर ।
हमको उसके आभारों से क्या लेना ।।
दफ़्न हुए भौरे पंखुड़ियों में फंस कर ।
फूलों को इन बेचारों से क्या लेना ।।
परिणामों पर खूब हुई चर्चा देखो ।
इस चर्चा पर गद्दारों से क्या लेना ।।
सच को ही मै सच कहता हूं महफ़िल में ।
कान लगे इन दीवारों से क्या लेना ।।
हो न् सका जो बाप का वो जनता का कब ।
राजनीति के खुद्दारों से क्या लेना ।।
-- नवीन मणि त्रिपाठी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें