221 2121 1221 212
कुछ दिन से देखता हूँ बहुत बेकरार हो।
कह दूँ मैं दिल की बात अगर ऐतबार हो ।।
परवाने की ख़ता थी मुहब्बत चिराग से ।
करिए न ऐसा इश्क़ जहां जां निसार हो ।।
रिश्तों की वो इमारतें ढहती जरूर हैं ।
बुनियाद में ही गर कहीं आई दरार हो ।।
कीमत खुली हवा की जरा उनसे पूँछिये ।
जिनको अभी तलक न मयस्सर बहार हो ।।
नजरें गड़ाए बैठे हैं कुछ भेड़िये यहां ।
मुमकिन है आज अम्न का फिर से शिकार हो ।।
कुर्बानियां वो मांगते मजहब के नाम पर ।
इंसानियत न मुल्क से अब तो फरार हो ।।
तुझको बता दिया तो ज़रूरी नहीं है ये ।
मेरे गमों के दौर का अब इश्तिहार हो ।।
रखिये जरा ख़याल भी अपने वजूद का ।
जब भी जूनून आपके सर पर सवार हो ।।
बादल बरस के चल दिए अब देखिये हुजूऱ।
शायद गुलों के हुस्न में आया निखार हो ।।
गुज़री तमाम उम्र यहां रौशनी बगैर ।
अब तीरगी से जंग कोई आर पार हो ।।
-- नवीन मणि त्रिपाठी
मौलिक अप्रकाशित
कुछ दिन से देखता हूँ बहुत बेकरार हो।
कह दूँ मैं दिल की बात अगर ऐतबार हो ।।
परवाने की ख़ता थी मुहब्बत चिराग से ।
करिए न ऐसा इश्क़ जहां जां निसार हो ।।
रिश्तों की वो इमारतें ढहती जरूर हैं ।
बुनियाद में ही गर कहीं आई दरार हो ।।
कीमत खुली हवा की जरा उनसे पूँछिये ।
जिनको अभी तलक न मयस्सर बहार हो ।।
नजरें गड़ाए बैठे हैं कुछ भेड़िये यहां ।
मुमकिन है आज अम्न का फिर से शिकार हो ।।
कुर्बानियां वो मांगते मजहब के नाम पर ।
इंसानियत न मुल्क से अब तो फरार हो ।।
तुझको बता दिया तो ज़रूरी नहीं है ये ।
मेरे गमों के दौर का अब इश्तिहार हो ।।
रखिये जरा ख़याल भी अपने वजूद का ।
जब भी जूनून आपके सर पर सवार हो ।।
बादल बरस के चल दिए अब देखिये हुजूऱ।
शायद गुलों के हुस्न में आया निखार हो ।।
गुज़री तमाम उम्र यहां रौशनी बगैर ।
अब तीरगी से जंग कोई आर पार हो ।।
-- नवीन मणि त्रिपाठी
मौलिक अप्रकाशित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें