तीखी कलम से

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
जी हाँ मैं आयुध निर्माणी कानपुर रक्षा मंत्रालय में तकनीकी सेवार्थ कार्यरत हूँ| मूल रूप से मैं ग्राम पैकोलिया थाना, जनपद बस्ती उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ| मेरी पूजनीया माता जी श्रीमती शारदा त्रिपाठी और पूजनीय पिता जी श्री वेद मणि त्रिपाठी सरकारी प्रतिष्ठान में कार्यरत हैं| उनका पूर्ण स्नेह व आशीर्वाद मुझे प्राप्त है|मेरे परिवार में साहित्य सृजन का कार्य पीढ़ियों से होता आ रहा है| बाबा जी स्वर्गीय श्री रामदास त्रिपाठी छंद, दोहा, कवित्त के श्रेष्ठ रचनाकार रहे हैं| ९० वर्ष की अवस्था में भी उन्होंने कई परिष्कृत रचनाएँ समाज को प्रदान की हैं| चाचा जी श्री योगेन्द्र मणि त्रिपाठी एक ख्यातिप्राप्त रचनाकार हैं| उनके छंद गीत मुक्तक व लेख में भावनाओं की अद्भुद अंतरंगता का बोध होता है| पिता जी भी एक शिक्षक होने के साथ साथ चर्चित रचनाकार हैं| माता जी को भी एक कवित्री के रूप में देखता आ रहा हूँ| पूरा परिवार हिन्दी साहित्य से जुड़ा हुआ है|इसी परिवार का एक छोटा सा पौधा हूँ| व्यंग, मुक्तक, छंद, गीत-ग़ज़ल व कहानियां लिखता हूँ| कुछ पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होता रहता हूँ| कवि सम्मेलन के अतिरिक्त काव्य व सहित्यिक मंचों पर अपने जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों को आप तक पहँचाने का प्रयास करता रहा हूँ| आपके स्नेह, प्यार का प्रबल आकांक्षी हूँ| विश्वास है आपका प्यार मुझे अवश्य मिलेगा| -नवीन

सोमवार, 6 जून 2016

छत से तेरे चाँद निकलना जारी है

तूफानों  का  हद से  गुजरना  जारी  है ।
छत  से तेरे चाँद   निकलना  जारी  है ।।

ज्वार  समन्दर   में  आया  बेमौसम  है।
नदियों का  बेख़ौफ़ मचलना  जारी है ।।

मुद्दत  गुजरी  होश  गवां कर  बैठा  हूँ ।
शायद   मेरा  पाँव  बहकना  जारी  है ।।

लुका छिपी में इश्क दफन न  हो जाए ।
उससे मिलकर रोज बिछड़ना जारी है।।

उसे   खबर  पुख्ता  है  मेरे  आने  की ।
रह रह कर यूँ जुल्फ संवरना  जारी है ।।

खुशबू  लातीं  तेज हवाएँ  गुलशन से ।
कलियों में कुछ रंग बिखरना जारी है ।।

चली गयी  परदेश बहुत  खामोशी  से ।
खत में लिखा बयान तड़पना जारी है ।।

आँखों से तस्दीक मुहब्बत महफ़िल में ।
किसी  जुबाँ  से बात मुकरना जारी है ।।

दिल के पन्ने खोल खोल के मत पढ़ना ।
अरमानों  से  दर्द   पिघलना  जारी  है ।।

तेरी गली से वो पगला फिर गुजर गया ।
उसका  सुबहो  शाम  टहलना जारी है ।।

       --नवीन मणि त्रिपाठी

15 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. आदरणीया रावत जी सादर आभार । आप निरंतर मेरी रचनाओ को पढ़ती आ रही हैं यह आपके स्नेह का अनूठा उदाहरण है । नेट की अनुपलब्धता की वजह से ब्लॉग पर नियमित नहीं आ पाता हूँ । फेसबुक पर अधिकतर उपलब्ध रहता हूँ क्यों की फेसबुक की सेवा तेज है । ब्लॉग का उपयोग रचना संरक्षित करने हेतु करता आ रहा हूँ । आग्रह है कि आप मुझसे फेसबुक से भी जुड़ें । मेरी फेसबुक आई डी नीचे लिखी है । मैं बांसुरी बादक भी हूँ अतः प्रोफाइल पिक्चर में मेरी बासुरी बजाते हुए तश्वीर भी है ।
      facebook email ID
      naveentripathi35@gmail.com

      हटाएं
  2. जय मां हाटेशवरी...
    अनेक रचनाएं पढ़ी...
    पर आप की रचना पसंद आयी...
    हम चाहते हैं इसे अधिक से अधिक लोग पढ़ें...
    इस लिये आप की रचना...
    दिनांक 07/06/2016 को
    पांच लिंकों का आनंद
    पर लिंक की गयी है...
    इस प्रस्तुति में आप भी सादर आमंत्रित है।

    जवाब देंहटाएं
  3. त्रिपाठी जी आप बहुत सुन्दर हिंदी ग़ज़ल लिखते है. मन करता है आपसे कुछ बात करूँ ,क्या यह संभव है ?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय सर सादर अभिवादन
      ग़ज़ल आपको अच्छी लगी यह मेरा सौभाग्य है । वर्षो से आप से जुड़ा हूँ । आप एक श्रेष्ठ रचनाकार के साथ साथ आध्यात्मिक ऊर्जा के धनी व्यक्तित्व के रूप में पहचान रखते है । मेरा फोन न0 है 9454944336
      9839626686


      नेट की अनुपलब्धता की वजह से ब्लॉग पर नियमित नहीं आ पाता हूँ । फेसबुक पर अधिकतर उपलब्ध रहता हूँ क्यों की फेसबुक की सेवा तेज है । ब्लॉग का उपयोग रचना संरक्षित करने हेतु करता आ रहा हूँ । आग्रह है कि आप मुझसे फेसबुक से भी जुड़ें । मेरी फेसबुक आई डी नीचे लिखी है । मैं बांसुरी बादक भी हूँ अतः प्रोफाइल पिक्चर में मेरी बासुरी बजाते हुए तश्वीर भी है ।
      facebook email ID
      naveentripathi35@gmail.com

      हटाएं
  4. आपकी ब्लॉग पोस्ट को आज की ब्लॉग बुलेटिन प्रस्तुति ब्लॉग बुलेटिन - स्वर्गीय सुनील दत्त में शामिल किया गया है। सादर ... अभिनन्दन।।

    जवाब देंहटाएं
  5. उत्तर
    1. सादर आभार
      नेट की अनुपलब्धता की वजह से ब्लॉग पर नियमित नहीं आ पाता हूँ । फेसबुक पर अधिकतर उपलब्ध रहता हूँ क्यों की फेसबुक की सेवा तेज है । ब्लॉग का उपयोग रचना संरक्षित करने हेतु करता आ रहा हूँ । आग्रह है कि आप मुझसे फेसबुक से भी जुड़ें । मेरी फेसबुक आई डी नीचे लिखी है । मैं बांसुरी बादक भी हूँ अतः प्रोफाइल पिक्चर में मेरी बासुरी बजाते हुए तश्वीर भी है ।
      facebook email ID
      naveentripathi35@gmail.com

      हटाएं
  6. एक वेहतरीन गज़ल । सभी शेर अच्छे लगे।
    दिल के पन्ने खोल खोल के मत पढ़ना ।
    अरमानों से दर्द पिघलना जारी है.... गजल में ही आपने दिल के पन्ने खोल खोल कर लिख दिये है .... पढने तो पड़ेंगे ही....। मुझे रचना बहुत अच्छी लगी। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार आदरणीय ।

      नेट की अनुपलब्धता की वजह से ब्लॉग पर नियमित नहीं आ पाता हूँ । फेसबुक पर अधिकतर उपलब्ध रहता हूँ क्यों की फेसबुक की सेवा तेज है । ब्लॉग का उपयोग रचना संरक्षित करने हेतु करता आ रहा हूँ । आग्रह है कि आप मुझसे फेसबुक से भी जुड़ें । मेरी फेसबुक आई डी नीचे लिखी है । मैं बांसुरी बादक भी हूँ अतः प्रोफाइल पिक्चर में मेरी बासुरी बजाते हुए तश्वीर भी है ।
      facebook email ID
      naveentripathi35@gmail.com

      हटाएं