बात उसकी आसमानी देखिए ।
मर रहा आंखों का पानी देखिए ।।
फिर किसी फारुख की गद्दारी दिखी ।
बढ़ रही है बदजुबानी देखिए ।।
पत्थरों से बाज वो आते नही ।
कायरों की बदगुमानी देखिए ।।
कौन कहता डर गया है रोमियो ।
रास्तों पर छेड़खानी देखिए ।।
वह नकाबों की घुटन से ऊबकर ।
कहती है कोई कहानी देखिए ।।
रायफल लेकर खड़े भूटान में ।
दिल यहां हिन्दोस्तानी देखिए ।।
अब पीओके चाइना का हो गया ।
पाक की भी मेहरबानी देखिए ।।
लोभियों के दंश में विष है बहुत ।
बेटियां घर में सयानी देखिए ।।
देखना है जुर्म की तासीर जो ।
आप अपनी राजधानी देखिए ।।
लोग इंटरनेट में उलझे है यहां ।
देश की ढहती जवानी देखिए ।।
आ गया है क्या जमाना दोस्तों ।
हाँकते सब लन्तरानी देखिए ।।
सिर्फ अंग्रेजी में करते बात वो ।
कुछ गुलामी की निशानी देखिए ।।
नवीन मणि त्रिपाठी
मौलिक अप्रकाशित
मर रहा आंखों का पानी देखिए ।।
फिर किसी फारुख की गद्दारी दिखी ।
बढ़ रही है बदजुबानी देखिए ।।
पत्थरों से बाज वो आते नही ।
कायरों की बदगुमानी देखिए ।।
कौन कहता डर गया है रोमियो ।
रास्तों पर छेड़खानी देखिए ।।
वह नकाबों की घुटन से ऊबकर ।
कहती है कोई कहानी देखिए ।।
रायफल लेकर खड़े भूटान में ।
दिल यहां हिन्दोस्तानी देखिए ।।
अब पीओके चाइना का हो गया ।
पाक की भी मेहरबानी देखिए ।।
लोभियों के दंश में विष है बहुत ।
बेटियां घर में सयानी देखिए ।।
देखना है जुर्म की तासीर जो ।
आप अपनी राजधानी देखिए ।।
लोग इंटरनेट में उलझे है यहां ।
देश की ढहती जवानी देखिए ।।
आ गया है क्या जमाना दोस्तों ।
हाँकते सब लन्तरानी देखिए ।।
सिर्फ अंग्रेजी में करते बात वो ।
कुछ गुलामी की निशानी देखिए ।।
नवीन मणि त्रिपाठी
मौलिक अप्रकाशित
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (31-07-2017) को "इंसान की सच्चाई" (चर्चा अंक 2682) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
यही तो विडंबना है हमारे देश की - हालात बदलने के लिये सख्ती से काम लेना आवश्यक हो गया है.
जवाब देंहटाएं