1212 1122 1212 22
गरीब खाने तलक रोटियां नहीं जातीं ।
तेरे जहान से क्यूँ सिसकियाँ नहीं जातीं ।।
कतर रहे हैं वो पर ख्वाहिशों के अब भी बहुत।
नए गगन में अभी , बेटियां नहीं जातीं ।।
वो तारे तोड़ तो सकता है आसमाँ से मग़र ।
मुसीबतो की ये परछाइयां नहीं जातीं ।।
यकीं करूँ मैं कहाँ तक जुबान पर साहब ।
लहू से आपके खुद्दारियाँ नहीं जातीं ।।
तमाम दे के रियायत हुजूर देख लिया ।
खराब कौम से गद्दारियाँ नहीं जातीं ।।
सियासतों का ये मंजर न पूछ अब हमसे ।
सियासतों से यहाँ खामियाँ नहीं जातीं ।।
नए निज़ाम से उम्मीद और क्या करना ।
चमन से आज भी दुश्वारियां नहीं जातीं ।।
नज़र का फेर था या फिर था हादसा कोई ।
दिलो दिमाग से रानाइयाँ नहीं जातीं ।।
न जाने क्या हुआ है आपकी निगाहों को ।
मेरे वजूद से रुस्वाइयाँ नहीं जातीं ।।
जरा सँभल के रहो दुश्मनों की फितरत से ।
मिले तो हाथ मगर खाइयां नहीं जातीं ।।
मैं भूल जाऊं सभी जख़्म कोशिशें हैं मेरी ।
मगर ज़िगर की ये मजबूरियां नहीं जातीं ।।
चले गए हैं मेरी जिंदगी से जब से वो ।
मेरे दयार से खामोशियाँ नहीं जातीं ।।
-- नवीन मणि त्रिपाठी
मौलिक अप्रकाशित
गरीब खाने तलक रोटियां नहीं जातीं ।
तेरे जहान से क्यूँ सिसकियाँ नहीं जातीं ।।
कतर रहे हैं वो पर ख्वाहिशों के अब भी बहुत।
नए गगन में अभी , बेटियां नहीं जातीं ।।
वो तारे तोड़ तो सकता है आसमाँ से मग़र ।
मुसीबतो की ये परछाइयां नहीं जातीं ।।
यकीं करूँ मैं कहाँ तक जुबान पर साहब ।
लहू से आपके खुद्दारियाँ नहीं जातीं ।।
तमाम दे के रियायत हुजूर देख लिया ।
खराब कौम से गद्दारियाँ नहीं जातीं ।।
सियासतों का ये मंजर न पूछ अब हमसे ।
सियासतों से यहाँ खामियाँ नहीं जातीं ।।
नए निज़ाम से उम्मीद और क्या करना ।
चमन से आज भी दुश्वारियां नहीं जातीं ।।
नज़र का फेर था या फिर था हादसा कोई ।
दिलो दिमाग से रानाइयाँ नहीं जातीं ।।
न जाने क्या हुआ है आपकी निगाहों को ।
मेरे वजूद से रुस्वाइयाँ नहीं जातीं ।।
जरा सँभल के रहो दुश्मनों की फितरत से ।
मिले तो हाथ मगर खाइयां नहीं जातीं ।।
मैं भूल जाऊं सभी जख़्म कोशिशें हैं मेरी ।
मगर ज़िगर की ये मजबूरियां नहीं जातीं ।।
चले गए हैं मेरी जिंदगी से जब से वो ।
मेरे दयार से खामोशियाँ नहीं जातीं ।।
-- नवीन मणि त्रिपाठी
मौलिक अप्रकाशित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें