2122 1212 22
मत कहें आप दौरे गुरबत है ।
चश्मेतर हूँ ये वक्ते फ़ुरक़त है ।।
कुछ तो भेजी खुदा ने आफ़त है ।
ये तबस्सुम है या क़यामत है ।।
उसकी किस्मत को दाद देता हूँ ।
जिसको हासिल तुम्हारी कुर्बत है ।
अलविदा मत कहें हुजूर अभी ।
बज़्म को आपकी ज़रूरत है ।।
इश्क़ में क्या बताऊँ मैं तुमको ।
थोड़ी उल्फ़त है बाकी तुहमत है ।।
कैसे आज़ाद कह दूं मैं खुद को ।
दिल पे अब तक तेरी हुक़ूमत है ।।
फिक्र मुझको रक़ीब की तब तक ।
हुस्न जब तक तेरा सलामत है ।।
कुछ तो इल्ज़ाम तुझ पे आएगा ।
ये तो दुनिया है इसकी आदत है ।।
तब मिली है शिकस्त आंखों को ।
जब भी अश्क़ों ने की बगावत है ।।
ख्वाहिशें सबकी अपनी अपनी हैं ।
हाशिये पर यहाँ मुहब्बत है ।।
शब्दार्थ
ग़ुरबत - पथिक की विवशता ,प्रवास
चश्मेतर - भीगी आंखे
फुरकत - वियोग जुदाई
क़ुरबत - सामीप्य निकटता
तुहमत - आरोप
उल्फ़त - प्यार
रक़ीब - दुश्मन
नवीन मणि त्रिपाठी
मौलिक अप्रकाशित
मत कहें आप दौरे गुरबत है ।
चश्मेतर हूँ ये वक्ते फ़ुरक़त है ।।
कुछ तो भेजी खुदा ने आफ़त है ।
ये तबस्सुम है या क़यामत है ।।
उसकी किस्मत को दाद देता हूँ ।
जिसको हासिल तुम्हारी कुर्बत है ।
अलविदा मत कहें हुजूर अभी ।
बज़्म को आपकी ज़रूरत है ।।
इश्क़ में क्या बताऊँ मैं तुमको ।
थोड़ी उल्फ़त है बाकी तुहमत है ।।
कैसे आज़ाद कह दूं मैं खुद को ।
दिल पे अब तक तेरी हुक़ूमत है ।।
फिक्र मुझको रक़ीब की तब तक ।
हुस्न जब तक तेरा सलामत है ।।
कुछ तो इल्ज़ाम तुझ पे आएगा ।
ये तो दुनिया है इसकी आदत है ।।
तब मिली है शिकस्त आंखों को ।
जब भी अश्क़ों ने की बगावत है ।।
ख्वाहिशें सबकी अपनी अपनी हैं ।
हाशिये पर यहाँ मुहब्बत है ।।
शब्दार्थ
ग़ुरबत - पथिक की विवशता ,प्रवास
चश्मेतर - भीगी आंखे
फुरकत - वियोग जुदाई
क़ुरबत - सामीप्य निकटता
तुहमत - आरोप
उल्फ़त - प्यार
रक़ीब - दुश्मन
नवीन मणि त्रिपाठी
मौलिक अप्रकाशित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें