तीखी कलम से

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
जी हाँ मैं आयुध निर्माणी कानपुर रक्षा मंत्रालय में तकनीकी सेवार्थ कार्यरत हूँ| मूल रूप से मैं ग्राम पैकोलिया थाना, जनपद बस्ती उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ| मेरी पूजनीया माता जी श्रीमती शारदा त्रिपाठी और पूजनीय पिता जी श्री वेद मणि त्रिपाठी सरकारी प्रतिष्ठान में कार्यरत हैं| उनका पूर्ण स्नेह व आशीर्वाद मुझे प्राप्त है|मेरे परिवार में साहित्य सृजन का कार्य पीढ़ियों से होता आ रहा है| बाबा जी स्वर्गीय श्री रामदास त्रिपाठी छंद, दोहा, कवित्त के श्रेष्ठ रचनाकार रहे हैं| ९० वर्ष की अवस्था में भी उन्होंने कई परिष्कृत रचनाएँ समाज को प्रदान की हैं| चाचा जी श्री योगेन्द्र मणि त्रिपाठी एक ख्यातिप्राप्त रचनाकार हैं| उनके छंद गीत मुक्तक व लेख में भावनाओं की अद्भुद अंतरंगता का बोध होता है| पिता जी भी एक शिक्षक होने के साथ साथ चर्चित रचनाकार हैं| माता जी को भी एक कवित्री के रूप में देखता आ रहा हूँ| पूरा परिवार हिन्दी साहित्य से जुड़ा हुआ है|इसी परिवार का एक छोटा सा पौधा हूँ| व्यंग, मुक्तक, छंद, गीत-ग़ज़ल व कहानियां लिखता हूँ| कुछ पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होता रहता हूँ| कवि सम्मेलन के अतिरिक्त काव्य व सहित्यिक मंचों पर अपने जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों को आप तक पहँचाने का प्रयास करता रहा हूँ| आपके स्नेह, प्यार का प्रबल आकांक्षी हूँ| विश्वास है आपका प्यार मुझे अवश्य मिलेगा| -नवीन

सोमवार, 5 मार्च 2012

क्रिकेट बनाम देश

   क्रिकेट बनाम देश
                              
   -- नवीन मणि त्रिपाठी
                              
                              G 1 / 28 अरमापुर इस्टेट कानपुर
                              
                                  फोन - 09839626686

 भारत क्रिकेट के खेल में ,
विश्व चैम्पियन बना .
देश का सम्मान बढ़ा .
२८ वर्षों बाद पूरा हुआ सपना ,
वर्डकप  हुआ अपना .
पूरे देश में ऐतिहासिक जश्न मनाया गया .
उद्योग पति से लेकर मजदूर तक में ,
जागृती आयी ,
ख़ुशी के पल में पटाखों को जलाया गया .
रातों रत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ,
देश के नायक बन गये .
देश की तकदीर के निर्णायक बन गये .
देश का हर नागरिक आत्म सम्मान से ओत प्रोत हो गया .
सचिन धोनी युवराज से अभिभूत हो गया .
हर गली कूचों व् चौराहों पर,
 विश्व विजेता का उफान देखा गया .
ढेरों मिठाइयों जोरदार जुलूस के नारों से,
 खिलाडियों का सम्मान देखा गया .
भारत की उन्नति का प्रतीक है क्रिकेट .
सभी ग्यारह खिलाडी हैं देश के विकेट .
देश की खिलाडी क्रीज पर जम कर मैच जीतते हैं ,
तो देश का सर ऊंचा हो जाता है .
यही विकेट जल्दी गिर कर मैच हारते हैं ,
तो देश का सर शर्म से झुक जाता है .
गाँधी सुभाष और भगत सिंह के देश के सर में ,
बी ० सी ० सी ० आई ० की स्प्रिंग लग गयी है .
देश की सोच बदल गयी है .
बी ० सी ० सी ० आई ० की टीम की जीत ,
से सर उठ जाता है .
और हार से सर झुक जाता है .
*        *        *         *         *       *           *        *

सर नहीं झुकता अब ,
देश में हो रही हजारों निर्दोषों की हत्त्याओं पर .
देश के भ्रष्टाचारियों के धन से लदे स्विस बैंकों पर .
हजारों किसानों की आत्म हत्याओं पर ,
पडोसी देशों द्वारा कब्ज़ा की हुई जमीनों पर .
हमारे करोड़ पति , अरबपति खिलाडियों ने,
 पसीना बहाया है.
देश का मनोरंजन कराया है .
हमारे मंत्री राष्ट्रपति ने मैदान में जाकर,
 हौसला बढ़ाया है .
हमारे सेना अध्यक्षों ने,
 कर्नल जैसा पद देकर सम्मान बढाया है .
देश की राष्ट्रपति ने उन्हें भोज पर बुलाया .
B.C.C.I. करोड़ों रुपया खिलाडियों पर बरसाया .
अनेक कंपनियों ने.
 खिलाडियों को पुरस्कारों से नवाजा .
सबने बनाया उन्हें ख्वाजा .
देश के नायकों ने जलाई ,
पवित्र भारतीय संस्कृति की होली .
महगी शराब शैम्पेन से .,
मैदान में खेली होली .
इन नायकों ने दिखाया ;
देश के युँवाओं को शैम्पेन का असर .
बोतल की ताकत की हो गयी बच्चों में खबर .
दीमक की तरह भारतीय मस्तिष्क को ,
चाट रहा है यह खेल .
बड़ी बड़ी कंपनियों का बढ़ा रहा है सेल .
सब कुछ भूल कर ,
चैन से मजा लेने की क्षमता देता है .
हमारे जननेताओं को ,
क्रिकेट का नशा स्टेडियम में बुला लेता है .
राष्ट्रीय खेल हाकी का तो बुरा हाल है .
कबड्डी कुस्ती  खोखो तैराकी सब कुछ बेहाल है .
भारतीय RASHTREEY   नेताओं को हम चुनौती दे सकते हैं .
हमे पता है वे क्रिकेट को छोड़ कर किसी अन्य ,
खेल के पाँच खिलाडियों के नाम भी ,
 नहीं बता सकते हैं .
राष्ट्रीय शहीदों के बेटों को,
 वे कर्नल नहीं बना सकते हैं ,
उनकी बिधवाओं को वे ,
पार्स एरिया बँगलें नहीं बनवा सकते हैं ,
वे भारतीय मुख्य मंत्री हैं .
देश के सन्तरी हैं .
वे क्रिकेट के खिलाडियों का सम्मान करते हैं .
मैदान पर पसीना बहाने वालों को लाखों,
 का दान करते हैं .
रोज जब किसी प्रदेश का जवान .
सजोता है भारत का सम्मान .
शहीद बन के ,
भारत माँ की गोदी में सो जाता है .
नहीं दे पाते हैं हम उन्हें ,
क्रिकेट के खिलाडियों जैसा सम्मान .
कहाँ चला जाता है ,
हमारा स्वाभिमान ?
कुछ ही दिनों में ,
हम उन्हें भूल जाते हैं .
बलिदानियों के लिए ,
 राष्ट्रीय धर्म का वसूल गवांते हैं ,
शहीदों की विधवाओं और अनाथ बच्चों का ,
कितना हो पता है सम्मान ?
अगर कुछ दे सकते हो ,
तो भारत माँ का मत करो अपमान .
शहीदों के बच्चों व् विधवाओं को ,
उचित सम्मान दिलाओ .
राष्ट्रपति भवन में ,
उन्हें भी भोज पर आमंत्रित कराओ .
अगर तुम मैदान के
शराब के नशेबाजों पर करोड़ों ,
लुटा सकते हो ,
तो देश के शहीदों को,
 कैसे भुला सकते हो ?
जाओ प्राश्चित करो ,
उनकी कुर्बानियों को,
 याद करो .
उनके परिवार को सम्मान दिलाओ
सचिन और धोनी के बदले ,
उन्हें भी कर्नल व् लेफ्टिनेंट बनाओ .
शायद इतिहास तुम्हें माफ़ कर देगा .
वरना एक बार फिर यही इतिहास,
 गुलामी की कालिख से .
 तुम्हारा नाम लिख देगा .
राज नीति व् प्रशासन के मेहमानों .
वास्तविक विजेता को पहचानों .
सोच नहीं बदली तो ,
भारत का ज्वलंत परिवेश हो जायेगा.
इस बार चुनाव का मुद्दा भी ,
क्रिकेट बनाम देश हो जायेगा .
क्रिकेट बनाम देश हो जायेगा .

                    -- नवीन मणि त्रिपाठी

41 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया भाव अभिव्यक्ति,बेहतरीन करारा व्यंग....करती बेहतरीन रचना,..नवीन जी होली की बहुत२ बधाई


    NEW POST...फिर से आई होली...
    NEW POST फुहार...डिस्को रंग...

    जवाब देंहटाएं
  2. Bahut Karara Vyangya, Srtahak pahal ke liye aapko nahut bahut badhai
    Holi Ki Hardik Shubkamanye

    जवाब देंहटाएं
  3. करारा व्यंग !
    होली की ढेर सारी शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहतरीन रचना,..नवीन जी होली की बहुत-------------बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही शानदार दिल को कचोटती हुई प्रस्तुति है आपकी.
    तीखी और मार्मिक.
    प्रस्तुति के लिए आभार.

    होली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर प्रस्तुति....बहुत बहुत बधाई...होली की शुभकामनाएं....

    जवाब देंहटाएं
  7. करारा व्यंग्य करारी धार के साथ !
    होली मुबारक

    जवाब देंहटाएं
  8. महोदय प्रणाम ,
    इस काव्य रचना को पढने के बाद नतमस्तक हूँ ! क्या कहे ये बालक शब्द इकट्टा करना मुश्किल है !
    बस इतना ही की बहुत अंगारे भरे है ; अब बस आग लगादे हर मन में ! चेतना का प्रकाश, सूरज को भी फीका कर देगा !!
    होली की शुभकामनाएँ !!

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत खूबसूरत ,सुन्दर प्रस्तुति.

    आप को सपरिवार होली की शुभ कामनायें .............

    "आपका सवाई "

    जवाब देंहटाएं
  10. सर नहीं झुकता अब ,
    देश में हो रही हजारों निर्दोषों की हत्त्याओं पर .
    देश के भ्रष्टाचारियों के धन से लदे स्विस बैंकों पर .
    हजारों किसानों की आत्म हत्याओं पर ,
    पडोसी देशों द्वारा कब्ज़ा की हुई जमीनों पर .

    आपकी कलम की तीखी धार जन चेतना को यूँ ही स्पंदित करती रहें !
    शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  11. क्रिकेट रूपी घुन आज सभी खेलो को एक एक करके लील रहा है .
    सुन्दर व्यंग्य

    जवाब देंहटाएं
  12. लम्बी कविता लिखने में माहिरी हासिल है आपको .बधाई इस विचार कविता के लिए .

    जवाब देंहटाएं
  13. मेरे विचार से क्रिकेट देश के लिए दीमक बन गया है।

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत आक्रोश है इस रचना में ... सार्थक चिंतन है आपका ... इस देश को क्रिकेट का बुखार आज दीमक की तरह चाट रहा है और वहाँ राजनीती चल रही है ...

    जवाब देंहटाएं
  15. tikhi klam ne kafi tikhe tikhe naslon par aawaz uthai hai ...:))


    शुभकामनाएँ....!!

    जवाब देंहटाएं
  16. Tikhi klam ne kafi tikhe tikhe maslon par aawaz uthayi hai .....:))


    शुभकामनाएँ....!!

    जवाब देंहटाएं
  17. आपकी कलम की तीखी धार जन चेतना को यूँ ही स्पंदित करती रहें !
    शुभकामनाएँ !बहुत सटीक प्रस्तुति.......

    MY RESENT POST ...काव्यान्जलि ...:बसंती रंग छा गया,...

    जवाब देंहटाएं
  18. waah naveen ji kya vyang mara hai dhire se ..........sunder . yeh cricket to bhagvan se pyara hai ........balle - boll ka to sahara hai , dhire se satte ne ise bhi nigal dala hai .


    hardik badhai sunder post ke liye

    जवाब देंहटाएं
  19. पुनः खुलासे हो रहे, कितने हैं अवधूत |
    मैच फिक्सिंग के नए, नाच रहे फिर भूत ||

    जब वह चौका मारते, और उड़ाते सिक्स |
    शंकित मन है सोचता, ये तो ना था फिक्स?

    दिल थामे बैठे रहो, कुछ ना कहो जनाब |
    मुख से किसके देखिये, उतरे और नकाब ||

    जवाब देंहटाएं
  20. mirinda wala jor ka jhatka dheere se..shandaar...taras naa khaao mere haal par mera bhavya ateet...sach hai..behtarin rachna sadar badhayee aaur amantran ke sath
    bahut hee shandar tareeke se aaina dikhaya hai aapane.behtarin rachna sadar badhayee aaaur amantran ke sath

    जवाब देंहटाएं
  21. तड़प से चीखती हुई प्रस्तुति ...काश सबके कानों तक पहुँच पाती ! बहुत सुन्दर सशक्त रचना !!!

    जवाब देंहटाएं
  22. apki sashakt rachana ne man ko jhakjhor diya....blog visit karne ke liye shukriya

    जवाब देंहटाएं
  23. बढ़िया अभिव्यक्ति.सशक्त रचना.

    जवाब देंहटाएं
  24. बहुत बढ़िया लेखन सर.....
    सशक्त प्रस्तुति.....

    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  25. नवीन जी हकीकत बयां करती आपकी रचना...

    जवाब देंहटाएं
  26. सत्य-वचन सबको खलता है,
    मुश्किल है सच को सुन पाना।

    पर सच तो यही है कि जिसको
    जहाँ और जितना मिलता है,
    कोई पीछे नहीं रहना चाहता।

    मानव मन की दुर्बलता ही यही है।

    आनन्द विश्वास

    जवाब देंहटाएं
  27. aapne cricket pe bahut acha likha hai,, ye to humara pride hai..

    जवाब देंहटाएं
  28. aapne criket banaam desh aur shahid par kitna kuch likha ..pura sundar aur saarthak desh bhaqti kaa paath hai ye...aabhaar is sundar soch ke liye...

    जवाब देंहटाएं
  29. बहुत ही अच्छा लिखा है......पोस्ट करने के लिए आभार.
    आपके ब्लॉग पर...अच्छा लगा " सवाई सिंह "

    जवाब देंहटाएं
  30. आप सभी सम्माननीय दोस्तों एवं दोस्तों के सभी दोस्तों से निवेदन है कि एक ब्लॉग सबका
    ( सामूहिक ब्लॉग) से खुद भी जुड़ें और अपने मित्रों को भी जोड़ें... शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  31. बड़ा ही करारा व्यंग्य और बड़ी ही सशक्त रचना.

    जवाब देंहटाएं
  32. आयुध निर्माणी दिवस 18 मार्च की शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  33. बहुत सुंदर रचना,बेहतरीन भाव अभिव्यक्ति, इस रचना के लिए आभार " सवाई सिंह "

    जवाब देंहटाएं