ग़ज़ल
2122 2122 2122
मृत्यु के अनुरक्ति का अभिसार है क्या ।
मुक्ति पथ पर चल पड़ा संसार है क्या ।।
काल शव से कर चुका श्रृंगार है क्या ।
यह प्रलय का इक नया हुंकार है क्या ।।
आत्माओं का समर्पण हो रहा है ।
दृष्टिगोचर मृत्यु का उदगार है क्या ।।
कर्म की अपने समीक्षा कीजिये कुछ ।
इस धरा पर आपका अधिकार है क्या ।।
विष को नदियों में निरन्तर घोलते तुम।
सृष्टि के प्रति यह कोई मनुहार है क्या ।।
तृप्त हो मानव पिपासा रक्त से ही ।
तर्क में कुछ सत्य का आधार है क्या ।।
शस्त्र संहारक बनाते ही रहे हम ।
यह प्रकृति के मर्म को स्वीकार है क्या ।।
दिख रही ज्वाला यहां प्रतिशोध की अब ।
अग्नि यह उन्माद के अनुसार है क्या ।।
काट दे जो आसुरी आसक्तियों को ।
अब किसी तलवार में वो धार है क्या ।।
आ रहे पैदल श्रमिक अपने घरों तक ।
इसमें कोई आपका उपकार है क्या ।।
हो रही निर्दोष जनता नित्य शोषित ।
छल कपट का चल रहा व्यापार है क्या ।।
मौलिक अप्रकाशित
-- डॉ नवीन मणि त्रिपाठी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें